send 193 173884329567a4a49f62457 6chu1017 eyUdIH

भास्कर संवाददाता | चूरू श्रीराम मंदिर में 9 फरवरी को श्रीश्याम एकादशी भक्त मंडल की तरफ से श्रीश्याम फागोत्सव होगा। गुरुवार को मंडल सदस्यों ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि 9 फरवरी को सुबह 10.15 बजे सुभाष चौक से श्रीराम मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें निशान यात्रा, बाबा की पालकी, फाल्गुन के चंग व झांकियां आकर्षण के केंद्र होंगे। शाम 6.15 से श्याम बाबा का भव्य शृंगार, अखंड ज्योत, फूलों की होली, इत्र वर्षा व छप्पन भोग होगा। इस दौरान ड्रोन पुष्प वर्षा की जाएगी। कोलकाता के मयंक अग्रवाल व मुरादाबाद की शिल्पी कौशिक, राकेश दाधीच आदि कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। विमोचन के दौरान राकेश सराफ, मुकुल खेमका, बुद्धि प्रकाश शर्मा, फूलचंद अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, विक्रम मित्तल, संजय पारीक, प्रदीप चौहान, गोपी सिंधी, नंदकिशोर सोनी आदि मौजूद रहे।

By

Leave a Reply