moments 1751476427 CmJpPu

टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने के बाद श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहला वनडे भी हरा दिया। बुधवार को होम टीम ने कोलंबो में 77 रन से मुकाबला जीता और 3 वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 106 रन बनाने वाले कप्तान चरिथ असलंका प्लेयर ऑफ द मैच रहे। लेग स्पिनर वनिंदू हसरंगा ने 4 विकेट लिए। श्रीलंका की खराब शुरुआत
आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने बैटिंग चुनी, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही। 29 रन पर 3 विकेट गिर गए। निशान मदुष्का ने 6 रन बनाए, वहीं पाथुम निसांका और कामिंडु मेंडिस खाता भी नहीं खोल सके। विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने फिर असलंका के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम को संभाल लिया। असलंका ने 5वां वनडे शतक लगाया
मेंडिस 45 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद जनिथ लियानागे ने 29 रन बनाए और असलंका के साथ 64 रन की साझेदारी कर ली। लोअर मिडिल ऑर्डर में मिलन रत्नायके और वनिंदू हसरंगा ने 22-22 रन बनाए। असलंका ने सेंचुरी लगाई, वे 106 रन बनाकर 9वें विकेट के रूप में आउट हुए। यह उनके वनडे करियर की 5वीं सेंचुरी रही। श्रीलंका 49.2 ओवर में 244 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 4 और तंजिम हसन साकिब ने 3 विकेट लिए। तनवीर इस्लाम और नजमुल हुसैन शांतो को 1-1 विकेट मिला। 1 बैटर रन आउट भी हुआ। मजबूत शुरुआत के बाद बिखरा बांग्लादेश 245 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत मजबूत रही। परवेज हसन इमोन 13 रन ही बना सके, लेकिन तंजिद हसन ने फिफ्टी लगा दी। उन्होंने शांतो के साथ टीम की सेंचुरी भी पूरी करा दी। 100 रन के स्कोर पर एक समय 1 ही विकेट गिरा था, लेकिन 105 रन तक टीम के 8 विकेट गिर गए। यानी टीम ने 7 विकेट महज 5 रन बनाने में गंवा दिए। शांतो 23 और तंजिद 62 रन बनाकर आउट हुए। वनिंदू हसरंगा को 4 विकेट 8 विकेट गिरने के बाद बांग्लेदश को जाकेर अली ने मैच जिताने की कोशिश की। हालांकि, उनके सामने तनवीर इस्लाम 5 ही रन बनाकर आउट हो गए। जाकेर ने फिफ्टी लगाई, लेकिन वे 51 रन बनाकर टीम के आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश 35.5 ओवर में 167 रन ही बना सका। श्रीलंका के लिए वनिंदू हसरंगा ने 4 और कामिंडु मेंडिस ने 3 विकेट लिए। असिथा फर्नांडो और महीश तीक्षणा को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रन आउट भी हुआ। सीरीज का दूसरा वनडे 5 जुलाई को कोलंबो में ही खेला जाएगा।

Leave a Reply