श्रीगंगानगर में बढ़ती गर्मी और लू के खतरे को देखते हुए ज़िला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन समय बदल दिया है। जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र आज से सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ही खुलेंगे। अभी ये दोपहर दो बजे तक संचालित हो रहे थे। ये आदेश 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के नन्हें बच्चों को हीटवेव से बचाने के उद्देश्य से जारी किए गए हैं। इस बदले हुए समय में आगनबाड़ी केन्द्रों पर केवल पूर्व शिक्षा, पोषण गतिविधियां और सहभोजन जैसे जरूरी कार्य होंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं दोपहर 12 बजे तक केंद्रों में रहकर प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगी। यह कदम राजस्थान सरकार के बाल विकास विभाग के निर्देशों के तहत लिया गया है और इसका तत्काल प्रभाव से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश की पालना सुनिश्चित करने को कहा है। श्रीगंगानगर में तापमान लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में यह फैसला बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देने वाला माना जा रहा है।