सुखवाल समाज के आराध्य देव भगवान ऋषि श्रृंग का जन्मोत्सव भीलवाड़ा में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।सुखवाल समाज के सभी संगठनो ने इस बाद सामूहिक रूप से जन्मोत्सव को मनाने का निर्णय लिया, इसी के तहत बुधवार शाम पर परशुराम चौराहे से संजय कॉलोनी सुखवाल भवन तक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में समाज के युवाओं, महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शोभा यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने भगवा ध्वज लहराकर किया।शोभायात्रा का कोर्ट चौराहे पर एडवोकेट्स ने ओर शहर के अनेक स्थानों पर शहरवासियों ने फूल बरसाकर कर स्वागत किया।कई स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए , इस दौरान बालिकाओं ने अखाड़ा प्रदर्शन किया। शोभायात्रा रेलवे स्टेशन चौराहे से होती हुई गोल प्याऊ चौराहा, बजरंगी चौराहा,माणिक्य नगर,श्री गेस्ट हाउस होते हुए ब्राह्मणों की कोई स्थित सुखवाल भवन पहुंची जहां 108 पूजा की थालियां के साथ ऋषिराज श्रृंग ओर मां शांता की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।