हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में एक व्यापारी के कथित अपहरण का मामला सामने आया है। नई धान मंडी स्थित मैसर्स अजय ट्रेडर्स के मालिक मनदीपसिंह सिद्धू बुधवार सुबह 10 बजे अपनी कार से दुकान के लिए निकले थे, लेकिन वहां नहीं पहुंचे। परिवार की शिकायत के अनुसार मनदीपसिंह का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है और उनका कहीं कोई पता नहीं चल रहा है। मनदीपसिंह की पत्नी रविंद्रजीतकौर ने बताया कि उनके पति पिछले कुछ समय से परेशान चल रहे थे। हनुमानगढ़ जंक्शन की खुजा कॉलोनी निवासी जस्सी बराड़ और उसके साथी उन्हें पैसों के लिए परेशान कर रहे थे। परिजनों ने जस्सी बराड़ और उसके साथियों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच एसआई देवेंद्र कुमार को सौंपी गई है। कई टीम तलाश में जुटी एसपी अरशद अली ने बताया कि मामले में सीओ संगरिया कर्ण सिंह के निर्देशन में थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार व्यापारी की तलाश में जुटी हुई हैं। सभी टीमों को निर्देशित किया गया है कि जो भी इनपुट मिले उस पर कार्य किया जाए। पुलिस थाने में कुछ व्यक्तियों पर अपहरण के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।