Site icon Raj Daily News

संगीत, खेल, परंपरा और संवाद का मंच बना ‘फ्यूजन फिएस्टा’:शिल्पी फाउंडेशन के सदस्य रहे मौजूद, सांस्कृतिक और सामुदायिक एकता का दिया गया संदेश

hd 2 1751463895 21QObN

शिल्पी फाउंडेशन की ओर से आयोजित फ्यूजन फिएस्टा – गेट टुगेदर पार्टी ने शहरवासियों को एक रंगारंग और यादगार अनुभव प्रदान किया। यह कार्यक्रम सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सामाजिक संवाद, सांस्कृतिक जागरूकता और सामुदायिक एकता का सशक्त मंच बनकर उभरा। कार्यक्रम में स्वादिष्ट व्यंजनों, मजेदार खेलों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और आकर्षक पुरस्कारों की भरमार रही, जिसने प्रतिभागियों को खूब उत्साहित किया। कार्यक्रम में हर आयु वर्ग के लोगों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। फाउंडेशन की डायरेक्टर शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि युवाओं को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना भी है। आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोग अपनी जड़ों से कटते जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि उन्हें गर्व से अपनी सांस्कृतिक पहचान अपनाने की प्रेरणा मिले। कार्यक्रम का संचालन मशहूर होस्ट मयंक शुक्ला ने जीवंत अंदाज में किया। वहीं, विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित भाजपा युवा आइकन राजीव शर्मा ने युवाओं को संस्कृति से जुड़ने का संदेश दिया। इस आयोजन में समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही, जिनमें निधि गोयल व पवन गोयल, प्रीति कुलश्रेष्ठ व पवन कुलश्रेष्ठ, सरिता महेन्द्र विजय, गायत्री स्वामी, शांति भटनागर, कुसुम सैनी, अंजू अग्रवाल, रेनू चौहान, सुनीता अग्रवाल और नीरू सैनी प्रमुख रहे। राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर बेंच के सिस्टम ऑफिसर जयंत शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए और फाउंडेशन की इस सकारात्मक पहल की सराहना की।

Exit mobile version