जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच का काउंट डाउन शुरू हो गया है। संडे को राजस्थान रॉयल्स अपने होम ग्राउंड पर पहला मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कैप्टन रजत पाटीदार ने टीम और IPL से जुड़े अनुभव और भविष्य की तैयारियों को साझा किया। वैभव सूर्यवंशी को प्लेइंग इलेवन में कब शामिल किया जाएगा। इस सवाल पर जवाब देते हुए संजू सैमसन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खिलाने के लिए ही टीम में सिलेक्ट किया गया है। जब भी टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल करने का मौका होगा, वह जरूर खेलेंगे। फिलहाल सभी खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। फिलहाल टीम का कॉम्बिनेशन इस तरह बैठा हुआ है कि जो लोग खेल रहे हैं, वही खेल रहे हैं। लेकिन धीरे-धीरे थोड़ा चेंज आएगा। संजू ने कहा कि जयपुर हमारा होम ग्राउंड है। हमें यहां ग्राउंड से लेकर विकेट तक की जानकारी है। यहां की हमारी हिस्ट्री भी काफी पॉजिटिव रही है। टूर्नामेंट के शुरुआत में हमारी टीम जरूर मैच हारी है। लेकिन हम फिर से इस टूर्नामेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं। जिसके लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। रियान पराग को टीम की कैप्टेन्सी देने के सवाल पर संजू सैमसन ने कहा कि उनमें कैप्टेन्सी की क्षमता थी। इसलिए मैंने उन्हें टीम की कमान सौंपी थी। मुझे लगता है। उन्होंने बहुत अच्छे से अपनी जिम्मेदारी को निभाया टीम में जितने भी युवा खिलाड़ी थे। उन्होंने सभी के साथ अच्छे से व्यवहार किया, अच्छे से टीम मीटिंग की और ग्राउंड में भी काफी अच्छे फैसले लिए थे। संजू सैमसन ने कहा कि हमने पिछले मैच में चार फास्ट बॉलर प्लेइंग 11 में खिलाए थे। जिसकी वजह से मैच खत्म होने में कुछ ज्यादा वक्त लग गया था। क्योंकि उन लोगों ने कुछ एक्स्ट्रा भी डाले थे। लगभग एक ओवर ही एक्स्ट्रा डालना पड़ गया था। इस मैच में कोशिश करेंगे कि जितना जल्दी से जल्दी ओवर डाल सके और मैच खत्म कर सकें। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कैप्टन रजत पाटीदार ने कहा कि विराट कोहली ने इंडियन टीम के साथ ही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम को भी लीड किया है। मैदान में उनकी एडवाइस काफी कारगर साबित होती है। मैच के दौरान न सिर्फ मुझे उनसे सीखने को मिलता है। बल्कि, उनके एक्सपीरियंस और आइडिया से टीम को भी काफी हेल्प मिलती है। रजत ने विराट कोहली द्वारा कैप्टन को ओवरटेक करने के सवाल पर कहा कि ऐसा मुझे नहीं लगता है। टीम में जो भी फैसले होते हैं। वह एक दूसरे से बात करने के बाद ही होते हैं। रजत ने कहा कि जब भी मैं फील्डिंग कर रहा होता हूं। तब मुझे कैप्टेन्सी की जिम्मेदारी निभानी होती है। लेकिन जैसे ही मैं बैटिंग करने जाता हूं। तो कप्तान के प्रेशर को भूल जाता हूं। मैं सिर्फ बतौर बैट्समैन ही मैदान में अपनी टीम को जिताने की कोशिश करता हूं। क्योंकि मेरी स्ट्रैंथ बैटिंग ही है। इसलिए मैं उस वक्त सबसे ज्यादा फोकस उसी पर करता हूं। रजत ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान काफी नए रूल शामिल किए गए हैं। जो टूर्नामेंट को काफी एक्साइटिंग बना रहे हैं। इसे फैंस को भी काफी मजा आ रहा है। ज्यादा रन बनने लगे हैं। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आप टीम में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। जो काफी अच्छा रूल है।