आज संडे और खाटू में बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला होने के चलते सुबह से ही यहां भक्तों की भीड़ लगी हुई है। सुबह से खाटू में दर्शनों के लिए सभी 14 लाइनें फुल चल रही है। आज तेज उमस के बीच भी भक्त बाबा के दर्शन के लिए इंतजार में लगे हुए हैं। बता दें कि इससे पहले शनिवार को एकादशी के दिन भी यहां करीब 2 से 3 लाख भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। आज भी यहां इतनी ही भीड़ पहुंचने की संभावना है। खाटू में इस बार निर्जला एकादशी के बाद से लगातार भक्तों की भीड़ जारी है। दरअसल वर्तमान में गर्मी की छुट्टियां चल रही है। ऐसे में भी लोग दूर-दराज से यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। खाटू में मंदिर कमेटी, स्थानीय प्रशासन और पुलिस भीड़ को देखते हुए तमाम व्यवस्थाएं बनाए हुए हैं। आज यहां भीड़ होने के चलते VIP दर्शनों की व्यवस्था भी पूरी तरह से बंद की गई है। सैकड़ों पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड व्यवस्था संभाले हुए हैं। सीसीटीवी के जरिए पूरी भीड़ की निगरानी रखी जा रही है। आपको बता दें कि खाटूश्यामजी में हर साल करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। वार्षिक मेले में तो यहां सबसे ज्यादा भीड़ रहती ही है। इसके अतिरिक्त अब मासिक मेले में भी खाटू में लाखों लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। बारिश होने पर भक्तों का परेशान होना तय भले ही खाटू में दर्शनों में भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो लेकिन वर्तमान में यदि तेज बारिश होती है तो भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। खाटू में बारिश के दौरान ज्यादातर इलाकों में और कस्बे में जलभराव होता है,नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है। इसके बावजूद भी नगर पालिका प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है।