12ae036f 6c07 4072 8978 76deed5bbb97 1742198944405 kZtzfM

प्रतापगढ़ के अरनोद में सेन समाज ने संत शिरोमणि जगतगुरु श्री सेन जी महाराज की जन्म जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। सेन समाज बड़ा परगना अरनोद के अध्यक्ष गोरधन सेन के नेतृत्व में यह मांग राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के समक्ष रखी गई। संत सेन जी महाराज का जीवन-दर्शन समता, करुणा और मैत्री का प्रतीक है। उनकी जयंती भारत सहित विश्वभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस अवसर पर गांव, कस्बे और शहरों में शोभायात्राएं निकाली जाती हैं। साथ ही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। सेन समाज का कहना है कि संत सेन जी महाराज का जीवन सभी प्राणियों के कल्याण के लिए एक उत्तम आदर्श है। उनके जीवन से जुड़ी गतिविधियां पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

By

Leave a Reply