Site icon Raj Daily News

संपत्ति खरीदने से पहले करें ये काम:धौलपुर एसपी मेहरडा की सलाह- लेन-देन की रिकॉर्डिंग और दस्तावेज जरूर बनवाएं

d011b50d 8f06 4ab5 8781 97bc9d57f0911750497744819 1750498223 0bqgnW

धौलपुर के पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने जिले के लोगों को महत्वपूर्ण सलाह दी है। उन्होंने कहा कि संपत्ति खरीदते समय सभी जरूरी सावधानियां बरतें। कार्यालय में नियमित सुनवाई के दौरान देखा गया है कि लोग प्लॉट, मकान या खेत की खरीद-बिक्री में लापरवाही करते हैं। एसपी ने बताया कि लोग रजिस्ट्री से पहले होने वाले लेन-देन का कोई लिखित दस्तावेज नहीं बनवाते। न ही वे पैसों के लेनदेन का वीडियो या फोटो रखते हैं। कई बार लोग बिना जांच-पड़ताल के विवादित जमीनों का सौदा कर लेते हैं। वे नगरपरिषद, नगरपालिका या पंचायत से जानकारी भी नहीं लेते। इससे भविष्य में विवाद होने पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसपी मेहरडा ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की संपत्ति खरीदते समय सावधानी बरतें। रजिस्ट्री से पहले के लेनदेन का लिखित दस्तावेज जरूर बनवाएं। पैसों के लेनदेन का वीडियो या फोटो भी रखें। जमीन खरीदने से पहले मौके पर जाकर पूरी जांच करें। साथ ही संबंधित नगर निकाय से जमीन की स्थिति की जानकारी भी लें।

Exit mobile version