caae5c11 b990 4c31 99f4 5a39adc966551744534756282 1744537299 cqm9gK

संविधान के 75वें वर्ष में बाबासाहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर के योगदान को याद किया जाएगा। इस अवसर पर 14 से 28 अप्रैल तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें संविधान स्वाभिमान यात्राएं प्रमुख होंगी। कलेक्टर अल्पा चौधरी के अनुसार, कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए विभिन्न स्तरों पर जिम्मेदारियां तय की गई हैं। जिला स्तर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। नगर परिषद और नगर पालिका के आयुक्त या अधिशासी अधिकारी शहरी क्षेत्र के सह नोडल अधिकारी होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकास अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई है। ग्राम पंचायत स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य नोडल अधिकारी होंगे। उनके साथ ग्राम विकास अधिकारी सह नोडल अधिकारी के रूप में काम करेंगे। इन सभी प्रयासों का उद्देश्य संविधान दिवस समारोह में जन भागीदारी बढ़ाना है।

By

Leave a Reply