34ff26e2 f4cb 4751 9436 1ddcefe2639b1742556880442 1742557261 LeRMS7

धौलपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एडीजे रेखा यादव ने शुक्रवार को सखी वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव यादव ने केंद्र में मौजूद एक बालिका से बातचीत की। उन्होंने केंद्र में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और रजिस्टरों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सचिव यादव ने बताया कि सरकार हर जिले में पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर चला रही है। यह केंद्र हिंसा पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को कई सुविधाएं एक ही जगह पर देता है। इनमें अस्थाई आश्रय, पुलिस सहायता, कानूनी मदद, चिकित्सा और काउंसलिंग शामिल हैं। निरीक्षण के समय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टेनो राहुल डंडौतिया और वन स्टॉप सेंटर का स्टाफ मौजूद था। यह निरीक्षण जिला एवं सेशन न्यायाधीश धौलपुर सतीश चंद के मार्गदर्शन में को किया गया।

By

Leave a Reply

You missed