Site icon Raj Daily News

सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुसी रोडवेज बस, 9 घायल:35 यात्रियों को लेकर जयपुर से आ रही थी ब्यावर, 4 लोगों की हालत गंभीर

ब्यावर में लोक परिवहन की बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे हादसे में 3 महिलाओं सहित 9 लोग घायल हो गए। घटना लामाना-रामपुरा मार्ग पर एक होटल के पास बुधवार रात 10.15 बजे की है। हादसे के समय बस में करीब 35 से 40 यात्री सवार थे। हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जयपुर से ब्यावर आ रही थी बस यात्री रमेश ने बताया कि लोक परिवहन की बस जयपुर से ब्यावर आ रही थी। इस दौरान ब्यावर से 29 किमी पहले लामाना-रामपुरा मार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार 35 लोगों में से 9 लोग घायल हो गए। जिसमें से 3 महिलाएं और 6 पुरुष है। चालक लापरवाही से बस चला रहा था। कई बार टोकने के बावजूद उसने ध्यान नहीं दिया। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मांगलियावास पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां पर 4 लोगों की हालत गंभीर होने पर उनका इलाज जारी है, अन्य लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को साइड में करवाकर यातायात को सुचारू करवाया। हादसे के बाद रोडवेज प्रबंधक उमाकान्त द्विवेदी ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। ये हुए घायल हादसे में परिचालक कमलेश (35) , सरोज(40) , सुनील(27) , कविता( 63), रमेश( 66), विक्रम, चांद कुरैशी, आयुषी गिल्बर्ट, संदीप घायल हुए है।

Exit mobile version