Site icon Raj Daily News

सड़क के पास मिला युवक का शव:कमला नगर में किराए का कमरा लेकर रहता था

36129ead ea4a 411e a862 cd42985d4bd4 1721402441731 XCQOKB

रामगढ़ क्षेत्र के बख्तल की चौकी के पास के शाम करीब 7 बजे अलवर -दिल्ली मार्ग पर सड़क किनारे खेत मे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में कॉलोनी वासियों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। मृतक की पहचान राजेश पुत्र रघुनाथ निवासी झारखंड के रूप में हुई हैं। एमआईए थानाधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि बख्तल की चौकी के पास अलवर- दिल्ली मार्ग पर खेत के किनारे युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। आस-पास लोगो से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान राजेश पुत्र रघुनाथ निवासी झारखंड के रूप में हुई हैं। मृतक कमला नगर में परिवार के साथ कमरा लेकर रहता था। शव को अलवर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया हैं। परिजनों के आने पर पोस्टमॉर्टम करा दिया जाएगा। युवक की मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

Exit mobile version