भरतपुर जिले में बारिश के बाद सड़कों का हाल बेहाल नजर आ रहा है। जिले के कई ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर कीचड़ जमा है। जिसके कारण आने जाने वाले वाहन चालक फिसलकर गिर रहे हैं और, उन्हें चोट लग रही है। कई इलाके ऐसे हैं जहां सीवरेज लाइन डालने के लिए सड़क खोदी हुई है। जिसके कारण मिट्टी सड़क पर जमा है जहां लोग चल भी नहीं पा रहे। गोलपुरा इलाके के रहने वाले रमेश सिंह ने बताया कि मानसून आने के बाद उनकी समस्या अब और भी बढ़ गई है। हीरादास से गोलपुरा जाने वाली रोड़ को 5 साल पहले 5 करोड़ 11 लाख की कीमत से डलवाया गया था। जो जल्द ही उखड़ने लगी। मानसून आने से पहले पूरे इलाके में सीवरेज लाइन डालने का काम शुरू कर दिया गया। जिसे सड़क पर हुई मिट्टी कीचड़ में बदल गई। यह हीरादास से गोलपुरा जाने वाले रोड़ पर हाल यह हैं की जो भी दुपहिया वाहन चालक निकल रहे हैं। वह फिसल कर सड़क पर गिर रहे हैं। सड़क पर पैदल जाने तक के लिए कोई जगह नहीं है। चार पहिये के वाहन स्लिप होने के कारण गड्डों में फंसने के कारण फंस रहे हैं। इलाके के कई ऐसे दुपहिया वाहन चालक हैं जिनके चोटें आई गई हैं। अभी बारिश और आनी बाकी है। जिसके बाद हालात बद से बत्तर हो जायेंगे। देखे सड़क के हालात।