Site icon Raj Daily News

सड़क पर घूमते मवेशी से टकराई दूधवाले की बाइक:बेकाबू होकर गिरा, सिर फटा; परिजन बोले- सरपंच और अधिकारी नहीं करते कार्रवाई

pali09 1721728265 CAaiXq

पाली में सोमवार रात 9 बजे दूध सप्लाई कर लौट रहे दूधवाले की बाइक सड़क पर घूमते मवेशी से टकरा गई। हादसा सेवाड़ा गांव में हुआ। सड़क पर गिरने से दूधवाले का सिर फट गया। उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल एडमिट कराया गया। ट्रॉमा वार्ड में घायल का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार सेवाड़ा गांव निवासी रतनाराम जाट (36) पुत्र मगनाराम सोमवार रात 9 बजे दूध की सप्लाई देकर घर लौट रहा था। घर के पास ही उसकी बाइक सड़क पर घूमते मवेशी से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिरा और उसका सिर फट गया। हाथ पैर में भी चोट आई। घायल रतनाराम को परिजन बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों ने बताया कि गांव में जगह-जगह मवेशी खूले घूमते हैं। जिनके कारण हादसे होते रहते हैं। लेकिन मवेशियों से निजात दिलाने को लेकर सरपंच या अन्य अधिकारी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहे।

Exit mobile version