पाली शहर के वार्ड संख्या 45 में रहने वाले लोग सड़क-सीवरेज समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और समाधान की मांग की।
पाली शहर के वार्ड संख्या 45 के विद्या नगर में रहने वाले लोगों ने जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को ज्ञापन सौंपे हुए बताया कि विद्या नगर की कई गलियों में सड़कों की हालत खराब है। कई बार कहने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ। ऐसे में आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सीवरेज की समस्या तो नासूर बनी हुई है। वार्ड में अधिकतर लोग सीवरेज की होदिया ओवरफ्लो होने की समस्या से परेशान है। लेकिन कोई भी सुनवाई करने वाला नहीं है। इस पर जिला कलेक्टर ने उन्हें समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपते समय पार्षद खुशबू सोनी, भेराराम गुर्जर, मुकेश परमार, अमृत भाटी, भंवरलाल, महिमा, हितेश, घीसूलाल, ओमप्रकाश, पार्वत सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।
सड़क-सीवरेज समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे लोग:बोले- सड़कें नहीं होने से आने-जाने में होती है दिक्कत, सीवरेज बनी नासूर
