a414adf4 6b70 4ccf 8301 95aa2a4a5b681743506188267 1743508172

झालावाड़ के झिरी मोहल्ला वार्ड नंबर 9 में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए तीन नए स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं। यह कदम भारतीय समाज सेवा संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष और दिव्यांग नेता फिरोज खान वारसी के प्रयासों का परिणाम है। फिरोज खान ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन हुकुमचंद मीना से मुलाकात कर वार्ड की समस्याओं को रखा। मीना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए। इन स्पीड ब्रेकरों से वार्ड में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इससे बच्चों और बुजुर्गों को सड़क पार करने में सुविधा होगी। स्थानीय निवासी फिरोज खान वारसी, जो स्वयं वार्ड नंबर 9 के रहवासी हैं, ने इस पहल को क्षेत्र के लिए लाभदायक बताया है।

By

Leave a Reply