195 175249924868750430efd27 14jul4 ebgzLB

भास्कर न्यूज़ | चित्तौड़गढ़ महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कॉलेज में एनएसएस, एनसीसी और पीडबल्यूडी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों को जागरूक किया। महाराणा प्रताप पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. हेमेन्द्र नाथ व्यास ने बताया कि एएईन निशा ने विद्यार्थियों को सड़क पर गाड़ी चलाते समय प्रयुक्त होने वाले विभिन्न संकेतकों को समझाते हुए विभिन्न नियमों की जानकारी दी। विभाग के अभियान के तहत आईंएसआईं मार्क वाले हेलमेट 300 रुपए में विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने की बात कहीं। जिससे वे अपने जीवन को सुरक्षित कर सके। प्रभारी पीयूष शर्मा ने विद्यार्थियों से अपील की कि वह अपने आसपास के लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न नियमों की जानकारी दे। पीडब्ल्यूडी विभाग से एईन दिगंबरसिंह, हेमंत , प्रो. राजेश डांगी, प्रो. सुमन डाड, प्रो. संदीप शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी बालकृष्ण लड्ढा, कंचन वर्मा सहित मौजूद थे।

Leave a Reply