1000771837 1738858943 WEAOc7

पाली में गुरुवार शाम को बाइक सवार मां-बेटे को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। जिनके शव बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पाली जिले के सांडेराव निवासी 30 साल का प्रकाश पुत्र हरिराम कालबेलिया अपनी 50 वर्षीय मां राधा देवी के साथ बाइक से तखतगढ़ से सांडेराव आ रहा था। इस दौरान गुरुवार शाम को जालोर रोड पर दुजाना के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल मां-बेटे को इलाज के लिए सांडेराव हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पाली रेफर किया गया। पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में जांच के बाद दोनों मां-बेटे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बॉडी मोर्चरी मे रखवाई है। सड़क हादसे में किसान की मौत
पाली जिले के बाली थाना एरिया के बाली-मुंडारा के बीच गुरुवार को बाइक सवार किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल वृद्ध को बाली हॉस्पिटल से पाली रेफर किया। बांगड़ हॉस्पिटल में जांच के बाद डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। बॉडी पुलिस ने बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई। पुलिस ने बताया कि मुंडारा गांव निवासी 72 साल के किसान पन्नाराम पुत्र पूराराम जनवा चौधरी बाली-मुंडारा के बीच खेत से गुरुवार शाम को बाइक पर लौट रहे थे। इस दौरान मामा मेवाड़ होटल के पास अज्ञात वाहन चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल पन्नाराम को बाली हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर किया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

By

Leave a Reply