कानपुर कैंट की 8 राजपूताना राइफल्स में तैनात सैनिक राजेंद्रसिंह की सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वह छुट्टी पर अपने गांव नेतड़ा आए हुए थे। शनिवार देर रात अपने साथियों के साथ नेतड़ा से देशनोक दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे, तभी खींवसर-टांकला मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल राजेंद्रसिंह को तुरंत सीएचसी खींवसर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई रविवार को सैनिक के पार्थिव शरीर को सेना के जवानों और अधिकारियों ने सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव नेतड़ा पहुंचाया। अंतिम संस्कार के दौरान सेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी। सुबेदार विक्रमसिंह ने बताया, दिवंगत सैनिक के परिवार में पिता हरीसिंह, माता सुरज कंवर, सेना में कार्यरत भाई छैलुसिंह और बहन कंचन कंवर हैं। राजेंद्रसिंह की असमय मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि अंतिम संस्कार में सैकड़ों ग्रामीण, युवा साथी और क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए। इस दौरान सरपंच लादूसिंह, रिटायर्ड सुबेदार कर्णसिंह, पप्पुराम विश्नोई, सुरेंद्रसिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। राजेंद्रसिंह 20 जुलाई 2021 से भारतीय सेना में कार्यरत थे और देश की सेवा करते हुए हमेशा समर्पित रहे।