जैसलमेर के फलसूण्ड थाना इलाके में मंगलवार को एक ट्रक व गेटवे गाडी की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 7 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को फलसूंड CHC लाया गया। जहां इलाज के बाद सभी को जोधपुर रेफर किया गया। फलसूण्ड थाना प्रभारी सुमेरदान ने बताया- मृतक उस्मान अस्कर अपने रिश्तेदारों के साथ बालोतरा से फलसूण्ड किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान फलसूण्ड से जोधपुर जाते ट्रक से उनकी गेटवे गाडी भिड़ गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया और घायलों में शामिल 3 महिला, 3 पुरुष व 1 बच्चे को जोधपुर रेफर किया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। आमने-सामने टक्कर में 1 की मौत SHO सुमेरदान ने बताया- ट्रक फलसूण्ड से जोधपुर सड़क मार्ग की तरह जा रहा था इस दौरान सामने बालोतरा से आ रही गेटवे गाड़ी खुमानसर के पास उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाडी के आगे बैठे उस्मान अस्कर की मौत हो गई। गेटवे गाडी में सवार 3 महिलाएं,1 बच्चा व 3 युवक घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए फलसूण्ड के CHC लाए। सभी घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर कर दिया। दुर्घटना की जानकारी पर फलसूण्ड पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक उस्मान अस्कर के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को थाने लाया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply