टोंक जिले के मेहंदवास थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे-52 पर महुआ कट के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से चचेरे भाइयों की घटना स्थल पर मौत हो गई। दोनों महुआ के रहने वाले थे। दोनों भाई खेत से वापस पैदल गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रोड क्रॉस करते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी को भगाकर ले गया। हादसे का पता लगने के बाद आसपास के ग्रामीण सड़क पर आए और जाम लगा दिया। करीब 10 मिनट बाद ही मेहंदवास थाना प्रभारी ओमप्रकाश मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और समझाइश कर जाम खुलवाया। इसके बाद पुलिस ने शवों को सआदत अस्पताल में ले जाकर पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किए। एक की 2 महीने पहले ही हुई थी शादी
मेहंदवास थाना कॉन्स्टेबल हंसराज ने बताया कि महुआ निवासी युवक दीपक भील (20) और सोदान भील (35) सोमार सुबह करीब साढ़े 6 बजे पैदल ही खेत से गांव लौट रहे थे। रास्ते में जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर महुआ कट के पास टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार दीपक की 2 माह पहले ही शादी हुई थी। उधर गांव में शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। गांव में भी दोपहर को एक साथ 2 अर्थियां उठी तो माहौल गमगीन हो गया। कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले।

Leave a Reply