Site icon Raj Daily News

सड़क हादसों की रोकथाम के दिए​​​​​​​ निर्देश:कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा बोले- ब्लैक स्पॉट्स सहित अवैध कट की पहचान कर सुधार करें

राजसमंद कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजत विश्नोई, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मगनीराम रैगर, जिला परिवहन अधिकारी अभिजीत सिंह, नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी (एनएच), आरएसआरडीसी, श्रीनाथजी उदयपुर टोल वेज के प्रोजेक्ट हेड जयनंदन मिश्रा, पीडब्ल्यूडी एसईएन हीरालाल सालवी सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि निरंतर हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय है, सभी विभाग इस दिशा में काम करें और सड़क हादसों को कम करें। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सड़क हादसों को कम करने की दिशा में हाईवे पर हो रही अवैध पार्किंग और आवारा पशुओं की आवाजाही को रोकने के लिए प्रभावी उपायों की आवश्यकता पर बल दिया गया। नेशनल हाईवे (एनएच) और स्टेट हाईवे (एसएच) पर स्थित ब्लैक स्पॉट्स एवं अवैध कट की पहचान कर उनके रेक्टिफिकेशन की दिशा में ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए। देसूरी नाल क्षेत्र में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा सड़कों पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही रोकने, वाहनों के परमिट, बीमा एवं फिटनेस की नियमित जांच सुनिश्चित करने तथा संबंधित विभागों के समन्वय से कार्यवाही करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

Exit mobile version