ezgifcom optimize 1721969917 A5FrUy

सनस्टार लिमिटेड का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इश्यू प्राइस से 14.73% ऊपर ₹109 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर 12% ऊपर ₹106.40 रुपए पर लिस्ट हुआ। इस IPO का इश्यू प्राइस ₹95 था। यह IPO 19 जुलाई से 23 जुलाई तक निवेशकों के लिए ओपन था। तीन दिन में यह इश्यू टोटल 82.99 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में IPO 24.23 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 145.68 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 136.49 गुना सब्सक्राइब हुआ। ₹510.15 करोड़ का है ये इश्यू
सनस्टार लिमिटेड का ये इश्यू टोटल ₹510.15 करोड़ का था। इसके लिए सनस्टार लिमिटेड ₹397.10 करोड़ के 41,800,000 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹113.05 करोड़ के 11,900,000 शेयर बेच रहे हैं। मैक्सिमम ₹199,500 इन्वेस्ट कर सकते थे रिटेल निवेशक
सनस्टार लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹90-₹95 तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 150 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹95 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए ₹14,250 इन्वेस्ट करने होते। वहीं, मैक्सिमम 14 लॉट यानी 2100 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹199,500 इन्वेस्ट करने होते। इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था
कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा करीब 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। प्लांट बेस्ट स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट बनाती है कंपनी
अहमदाबाद की सनस्टार लिमिटेड प्लांट बेस्ट स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट बनाती है। इसमें लिक्विड ग्लूकोज, ड्रायड ग्लूकोज सॉलिड्स, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, डेक्सट्रोज मोनोहाइड्रेट, देशी मक्का स्टार्च, रिफाइंड मक्का स्टार्च, ग्लूटेन, फाइबर और प्रोटीन सहित अन्य प्रॉडक्ट्स शामिल हैं। कंपनी के गुजरात में कच्छ और महाराष्ट्र के धुले में दो प्रोडक्शन यूनिट्स हैं। 18 मई 2024 तक कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 3,63,000 टन सालाना (1,100 टन रोजाना) थी। IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

By

Leave a Reply

You missed