comp 14 1752226674 4CvU9V

‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर शुक्रवार को लॉन्च हुआ। फिल्म को अजय देवगन और जियो स्टूडियोज ने प्रेजेंट किया है। फिल्म में कॉमेडी, एक्शन और काफी भ्रम दिखाया गया है। फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह कहानी स्कॉटलैंड में सेट है। फिल्म का ट्रेलर पुरानी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की याद दिलाता है। इसमें जस्सी का मस्ती भरा और उलझनों वाला सफर दिखाया गया है। पाकिस्तान पर अजय देवगन ने तंज कसा फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर में पाकिस्तान पर तंज भी कसा गया। अजय देवगन ने एक डायलॉग में कहा, “पहले तो सिर्फ जनानी थी, अब जनानी ऊपर से पाकिस्तानी भी। तुम बम फोड़ते हो मेरे देश में।” ट्रेलर में ‘जस्ट जोकिंग’, ‘कड़ी हंस भी लिया करो’ जैसे डायलॉग भी सुनने को मिलते हैं। रवि किशन फिल्म में पगड़ी पहने नजर आएंगे फिल्म का डायरेक्शन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। खास बात ये है कि फिल्म में रवि किशन पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म में संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडेय, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरद सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव भी शामिल हैं। मेकर्स ने बताया कि पहले पार्ट में मस्ती थी और इस बार फिल्म में दोगुनी मस्ती देखने को मिलेगी। बता दें कि फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का निर्देशन अश्विनी धीर ने किया। इसमें अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला ने काम किया था।

Leave a Reply