Site icon Raj Daily News

सपोटरा में डेढ़ करोड़ में तैयार होगा नया बस स्टैंड:आठ महीने में होगा तैयार, बस स्टैंड समेत स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास

6f02382d 38a0 4f78 998d 3895a893193d1744204740312 1744208561 s4MZKT

करौली के सपोटरा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की नई शुरुआत हुई है। विधायक हंसराज मीणा ने क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सपोटरा में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से एक नया रोडवेज बस स्टैंड बनेगा। इसका निर्माण कार्य मैसर्स रामरूप मीणा दलपुरा को सौंपा गया है। यह प्रोजेक्ट 8 महीने में पूरा होगा। नए बस स्टैंड से आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को फायदा होगा। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा मिलेगी। इससे क्षेत्र का व्यापार बढ़ेगा। स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। विधायक मीणा ने डाबरा गांव में एक नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया। विधायक मीणा का कहना है कि नया बस स्टैंड सपोटरा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा। साथ ही यह क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में मदद करेगा।

Exit mobile version