f3275d0d ad1f 4a8b b048 c5bf085f39fc1741863376697 1741868780 XIEii2

करौली के कृष्णा मैरिज गार्डन में सपोटरा विधायक मित्र मंडल की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हंसराज मीना रहे। दक्ष प्रजापति विकास संस्थान के सचिव गंगाराम प्रजापत और रामप्रसाद शर्मा ने माला, साफा और तिलक से विधायक का स्वागत किया। समारोह में मौजूद लोगों ने गुलाल और पुष्पों से होली का आनंद लिया। विधायक मीना ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जनता की समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रबोधक संघ राजस्थान के जिलाध्यक्ष रतन चतुर्वेदी और हुकम चंद शर्मा ने विधायक को ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रबोधक कैडर पुनर्गठन के लिए सरकार का आभार जताया गया। साथ ही 2943 योग्य बीएड और बीपीएड प्रबोधकों की पदोन्नति की मांग की गई। 7449 स्वीकृत वरिष्ठ प्रबोधक पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए समीक्षा डीपीसी की मांग रखी गई। ज्ञापन में पूर्ण पेंशन के लिए अस्थाई सेवा की गणना और एसीपी को 8, 16, 24 वर्ष पर लागू करने की मांग भी शामिल थी। प्रबोधकों की वेतन विसंगतियां दूर करने और राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में एल-1 और एल-2 पदों पर नियुक्ति की मांग भी रखी गई। कार्यक्रम में डॉ. महेश चंद मीना, छीतर लाल प्रजापति, गंगाराम प्रजापत, गौतम चौधरी, वेदप्रकाश गौड़ सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उत्साहपूर्ण भागीदारी से यह आयोजन सफल और यादगार बन गया।

By

Leave a Reply