करौली के सपोटरा उपखंड मुख्यालय स्थित 33/11 केवी जीएसएस में बुधवार शाम अचानक आग लग गई। स्टोर रूम में रखे 700 से अधिक बिजली मीटर, केबल और इंसुलेटर जलकर राख हो गए। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। सहायक अभियंता हिम्मत सिंह परिहार को पड़ोसियों से आग लगने की सूचना मिली। विभागीय अधिकारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्टोर में प्लास्टिक सामग्री और ज्वलनशील सामान होने के कारण रात भर आग सुलगती रही। बुधवार सुबह आग को पूरी तरह बुझाया गया। आग से महंगा विद्युत सामान जलने के साथ बिल्डिंग की संरचना को भी नुकसान पहुंचा है। विभाग नुकसान का आकलन कर रहा है। घटना की जांच जारी है।
सपोटरा में विद्युत विभाग के स्टोर में लगी आग:700 बिजली मीटर और केबल जलकर राख, शॉर्ट सर्किट से हादसा
