orig 187 1 1 1720828909 SRVHgg

स्थानीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती में गड़बड़ी का मुद्दा शुक्रवार को विधानसभा में उठा। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने माना कि भर्ती में लेन-देन की शिकायतें मिली हैं। लेकिन उनमें से एक व्यक्ति ही एसीबी के जाल में फंसा, बाकी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पिछले महीने एक सफाई कर्मचारी एक आवेदक को भर्ती की गारंटी के बदले एक लाख 75 हजार रुपए लेते हुए एसीबी की गिरफ्त में आया था। यूडीएच मंत्री ने कहा- हाईकोर्ट के निर्णय का परीक्षण करवाने के बाद सफाई कर्मचारियों की भर्ती को पूरा करने का प्रयास करेंगे। नगरीय निकायों में 24 हजार 797 सफाई कर्मचारियों के पदों के लिए मांगे आवेदन में 9 लाख 20 हजार 442 लोगों ने फाॅर्म भरा है। यूडीएच मंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए 2012 में नियम बने थे। खर्रा ने कहा कि कोर्ट में 100 से ज्यादा रिट याचिकाएं लगी। हाईकोर्ट ने सभी रिट का निस्तारण कर दिया है। उसका विधिक परीक्षण करवा रहे हैं। मूल नियमों में एक हजार की आबादी पर 4 पदों का प्रावधान है। मूक-बधिर बालिका की मौत के मामले में पुलिस की 3 तरह की रिपोर्ट स्थगन प्रस्ताव पर बोलते हुए टोडाभीम के विधायक घनश्याम ने कहा कि मूक-बधिर बालिका की मौत के मामले में पुलिस ने तीन तरह के प्रेस नोट जारी किए। एक बार कहा कि बच्ची तेजाब से जली है। दूसरी बार पुलिस ने कहा-वह पेट्रोल से जलायी गई है। तीसरी बार पुलिस आईजी ने कहा कि बच्ची की जहर देने से मृत्यु हुई है। पुलिस के बयानों से भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। इससे मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। धरना-प्रदर्शन के बाद भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। अब 300 बच्चों को ही छात्रवृत्ति
विदेश स्टडी पर दी जाने वाली स्कॉलरशिप के सवाल पर मंत्री अविनाश गहलोत बोले-विदेश में पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति योजना बंद करने का प्रस्ताव नहीं है। अब 500 की जगह 300 छात्रों को ही छात्रवृत्ति मिलेगी। विदेश जाने वाले 500 छात्रों पर कॉलेजों के 8 लाख छात्रों के बराबर बजट खर्च होता है। मेवात में गुर्जरों के भी मुस्लिम जितने बच्चे
भाजपा विधायकों के बयानों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायक जुबेर खान ने कहा कि नगर-डीग के गुर्जरों और अलवर के मुसलमानों में जनसंख्या अनुपात में फर्क मिल जाए तो कह देना। गुर्जरों के भी उतने ही बच्चे मिलेंगे और मेवों के भी उतने ही बच्चे मिलेंगे। क्योंकि उस इलाके में शिक्षा नहीं है। केसाराम ने नाबालिग बच्चियों के गायब होने का मामला उठाया विधानसभा में भोजनावकाश के बाद 2 बजे विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी ने पर्ची के माध्यम से नाबालिग बच्चियों के गायब होने का मुद्दा उठाया। चौधरी ने कहा कि इस मामले में सत्ता और प्रतिपक्ष दोनों तरफ के विधायकों को विचार करना पड़ेगा। इस पर स्पीकर ने कहा कि नाबालिग बच्चियों के गायब होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हम सबको इसके बारे में विचार करना होगा। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने उनकी मांग का समर्थन किया। गंभीर मामला है। विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने सियाणा में उपतहसील बनाए जाने की मांग रखी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अलवर स्थानीय निकाय चुनाव स्थगन का प्रकरण उठाया। जूली ने अलवर स्थानीय निकाय चुनाव स्थगन का प्रकरण उठाया। भादरा चेयरमैन चुनाव मामले में जूली ने कहा कि चुनाव की तारीख तय थी तो कलेक्टर ने निर्वाचन अधिकारी को छुट्टी क्यों दी?

By

Leave a Reply