धौलपुर में नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि निशांत सिंह के हस्तक्षेप के बाद सोमवार से सफाई कर्मचारियों के अनुभव प्रमाण पत्र बनने शुरू हो गए हैं। अनुभव प्रमाण पत्र बनने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही सफाई कर्मी भी काम पर लौटने लगे हैं। सफाई कर्मी के लिए होने सीधी भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने से नाराज सफाईकर्मियों ने 15 नवंबर से हड़ताल शुरू कर दी थी। सफाईकर्मियों की हड़ताल की वजह से शहर में जगह-जगह गंदगी की ढेर लगे हुए थे। नगर परिषद में काम कर रहे सफाई कर्मियों ने बताया कि सरकार की ओर से निकाली गई सफाई कर्मियों की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर तक बढ़ाई गई थी। अंतिम तिथि पास आने के बाद भी नगर परिषद की ओर से सफाई कर्मियों को फॉर्म भरने के लिए अनुभव प्रमाण पत्र नहीं दिए जा रहे थे। जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह थनवार के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई। जिस हड़ताल के बाद सोमवार को नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि निशांत सिंह की मध्यस्थता से सफाई कर्मियों के अनुभव प्रमाण पत्र बनने का काम शुरू हो गया है। जिसके बाद सफाई कर्मियों ने सोमवार शाम से शहर की सफाई शुरू कर दी है। नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि निशांत सिंह ने बताया कि नगर परिषद अधिकारियों की ओर से एक साल से काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के अनुभव प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। नगर परिषद की सफाई निरीक्षक प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक अनुभव प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके बाद सफाई कर्मी भी काम पर लौटने लगे हैं।