Site icon Raj Daily News

सफाई-कर्मी भर्ती में वाल्मीकि समाज को 100% आरक्षण की मांग:झुंझुनूं में समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर निकाली रैली, कल से शहर में सफाई व्यवस्था ठप

img20240731105528 1722413559 wABVsF

सफाई कर्मचारियों की भर्ती में 100 फीसदी पद वाल्मीकि समाज के लोगों से भरने की मांग को झुंझुनूं में बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने रैली निकाली। प्रदर्शन करते हुए समाज के लोगों ने कहा कि हमारे समाज का रियासतकाल से यह पारंपरिक काम रहा है, लेकिन अब सरकार हमसे रोजगार छीनना चाहती है। इस मौके पर जिला कलेक्टर, एसपी व नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सफाई भर्ती में वाल्मीकि समाज को ही भर्ती करने की मांग की। इससे पहले सफाई कर्मचारी गांधी में पार्क में एकत्रित हुए। वहा से रैली के रूप में नगर परिषद और कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया। पार्षद संदीप चांवरिया ने बताया- रियासत काल से लेकर आज तक वाल्मीकि समाज का परम्परागत काम साफ सफाई रहा है। अब सरकार साफ सफाई भर्ती में गैर वाल्मीकि को शामिल कर हमारा रोजगार छीनने का प्रयास कर रही है। ये वाल्मीकि समाज के साथ धोखा है। उन्होंने बताया कि 2018 में हुई भर्ती में लगे गैर वाल्मीकि समाज के लोग साफ सफाई का काम नहीं कर, दूसरे काम में लगे हुए है। ऐसे में अगर आरक्षण पद्धति लागू होगी तो वे लोग आगे भी साफ सफाई काम नही करेंगे। इसलिए मुख्यमंत्री से मांग है कि आरक्षण पद्धति को खत्म कर भर्ती में 100 फीसदी पद वाल्मीकि समाज से भरी जाए। कल से नहीं करेंगे साफ सफाई
पार्षद संदीप चांवरिया ने बताया- सरकार की ओर से अगर मांगों को नहीं मानी गई तो एक अगस्त से शहर में साफ-सफाई का कार्य नहीं करेंगे। नगर परिषद में अनिश्चितकालीन के लिए धरना दिया जाएगा।

Exit mobile version