ce3b40b2 f5be 4664 8b08 f2f705ac4a7a1749801669651 1749802496 TnUGsQ

बस स्टैंड के पास स्थित कृषि उपज मंडी के सब्जी विक्रेताओं ने कलेक्टर से मुलाकात की। इन दुकानदारों ने नई जगह के आवंटन की मांग रखी है। दुकानदारों का कहना है कि वे 1982 से इस जगह पर अपनी दुकानें चला रहे थे। करीब 28 लाइसेंसधारी दुकानदार यहां सब्जी का थोक व्यापार करते हैं। इन दुकानदारों ने टिन शेड लगाकर अपनी दुकानें सजा रखी थी। दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन ने उनकी दुकानों के टिन शेड तोड़ दिए हैं। इससे उनका रोजगार प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि सब्जी का व्यापार ही उनकी आजीविका का एकमात्र जरिया है। दुकानदारों ने चिंता जताई कि इस कार्रवाई से उनके परिवार की रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा। विक्रेताओं ने कलेक्टर से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द नई जगह आवंटित की जाए। उनका कहना है कि वे नियमित रूप से अपना व्यापार करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उधार की रकम चुकाने में भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply