नागौर नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा ने बुधवार को कई इलाकों का दौरा किया। अहिछत्रपुर कॉलोनी के लिए आवंटित जमीन का भी मौका देखा और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभापति मीतू बोथरा ने शहर के बासनी रोड स्थित फायर स्टेशन का निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने कर्मचारियों से दमकल गाड़ियों और अन्य उपकरणों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सभापति बोथरा ने जाजोलाई स्थित SPS प्लांट, डीडवाना बाईपास रेलवे क्रासिंग के पास, बालवा रोड स्थित अहिछत्रपुर कॉलोनी, टाउन हॉल, बाड़ी कुआं स्थित हनुमान चौक, नया दरवाजा, व्यापारियों का मोहल्ला, गाजीखाड़ा, किदवई कॉलोनी सरकारी स्कूल के पीछे, हनुमान बाग कॉलोनी क्षेत्र सहित अनेक इलाकों का दौरा किया। जलभराव से जल्द मिलेगी राहत सभापति के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के लोगों ने टूटी सड़कों और पानी निकासी समेत विभिन्न समस्याओं से सभापति को अवगत कराया। सभापति ने जल्द निस्तारण कराने आश्वासन दिया और शहर के बी रोड मे जलभराव की समस्या को लेकर आमजन को जल्द राहत दिलाने के लिए कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। नया दरवाजा क्षेत्र और करणी कॉलोनी में निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. शंकरलाल परिहार, पार्षद असगर अली, भागचंद, पार्षद प्रतिनिधि अविनाश, शिव कुमार राव, रामनिवास बाना, नरेंद्र, एईएन मकबूल अहमद, जेईएन राम भरोसी चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे। ड्रीम प्रोजेक्ट अहिछत्रपुर काॅलोनी की आवंटित जमीन देखी सभापति मीतू बोथरा की ओर से अहिछत्रपुर कॉलोनी के लिए आवंटित जमीन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अहिछत्रपुर कॉलोनी में नियमानुसार ऑक्शन करने के भी निर्देश दिए। सभापति बोथरा ने बताया कि अहिछत्रपुर कॉलोनी में पहले सीवरेज का काम करवाया जा रहा है। कॉलोनी एरिया में उगी कंटीली झाड़ियों को भी हटाया जा रहा है। इस कॉलोनी के जल्द ही आवंटित होने की उम्मीद बंधी है।

Leave a Reply