साइबर अपराध से बेहतर तरीके से निपटने के लिए पुलिस मुख्यालय ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिले के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है। पीड़ितों की तुरंत मदद के लिए राज्य स्तर पर दो वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर 9256001930 और 9257510100 शुरू किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के अनुसार, पुलिस लाइन में चयनित पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 2 से 6 जुलाई 2025 तक चलेगा। पुलिस लाइन में साइबर एक्सपर्ट अमित शर्मा द्वारा दिया जा रहा है। इसमें साइबर अपराध रोकने और पीड़ितों की मदद करने की तकनीकी सिखाई जा रही है। हेल्प डेस्क कई तरह की सेवाएं प्रदान करेगी। मोबाइल चोरी या गुम होने पर राजस्थान पुलिस की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकेगी। साथ ही ceir.gov.in पोर्टल पर डिवाइस को ब्लॉक करवाया जा सकेगा। नेशनल हेल्पलाइन 1930 के जरिए साइबर धोखाधड़ी में फ्रीज की गई राशि वापस पाने में मदद मिलेगी। साइबर हेल्प डेस्क फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने फर्जी अकाउंट की शिकायत दर्ज करने और उन्हें बंद करवाने में भी सहायता करेगी।