शहर में जल्द ही स्मार्ट बिजली मीटर लगेंगे। इसके लिए सोमवार से टेस्टिंग शुरू हो गई। अभी यह मीटर लगाए जाने के बाद सरकार की ओर से भविष्य में एक यूनिट पर 15 पैसे तक की छूट भी देने की संभावना है। जिले में करीब साढ़े 7 लाख उपभोक्ता हैं। अकेले घरेलू कनेक्शनों की बात करें तो यह आंकड़ा करीब 6 लाख है। स्मार्ट मीटर बिजली मित्र एप से कनेक्ट होंगे। इससे उपभोक्ता अपने मोबाइल पर ही रोज का उपभोग और अनुमानित बिल चेक कर सकेंगे। पहले चरण में उदयपुर के 10 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। ये उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इसके बाद स्मार्ट मीटर उपलब्ध के आधार पर लगाए जाते रहेंगे। राज्य सरकार निशुल्क स्मार्ट मीटर योजना की शुरुआत इसी सप्ताह से करेगी। इसके लिए घर-प्रतिष्ठान- दफ्तरों, औद्योगिक इकाइयों, संस्थानों में स्मार्ट मीटर लगाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) के एसई केआर मीना बताते हैं कि उदयपुर में सोमवार से स्मार्ट मीटर लगाने की टेस्टिंग शुरू हो गई। बुधवार तक यह काम जारी रहेगा। इसके बाद यानी इसी सप्ताह से लगभग सभी 7 लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की सौगात दी जाएगी। मीना ने बताया कि समय पर भुगतान नहीं होने से कनेक्शन कट जाए तब भी भुगतान के बाद बिजली कनेक्शन जोड़ने का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। भुगतान के 30 मिनट के अंदर ही उपभोक्ता की बिजली वापस कनेक्ट कर दी जाएगी, लेकिन इससे पहले पुराने सभी बिलों के भुगतान करने होंगे। मीटर के पैसे लगेंगे? बिल बढ़कर आएगा या नहीं, जैसे सवालों के साथ वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं… क्या मीटर के लिए मुझसे पैसा लेंगे? चार्ज मेरे बिल में जुड़कर आएगा?
-बिल्कुल नहीं। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ता को कोई भुगतान नहीं करना है। इसके िलए अलग से कोई चार्ज भी बिल में नहीं जुड़ेगा। घर पर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए वेंडर आएगा। उसे कोई भुगतान नहीं करना है। यह सेवा सरकार द्वारा फ्री दी जा रही है। क्या स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली बिल अधिक आएगा?
-ऐसा नहीं है। स्मार्ट मीटर भी वर्तमान में लगे मीटर की तरह ही बिजली के उपभोग को रिकॉर्ड करेगा। फर्क बस इतना है कि ये बिजली सप्लाई और उपभोग की व्यवस्था को स्मार्ट बना देगा। इसलिए इसे स्मार्ट मीटर कहा जाता है। उपभोक्ता अपने मोबाइल पर ही डेली उपभोग को चेक कर सकेंगे। क्या कोई उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगवाने से मना कर सकता है?
-नहीं। सरकार के आदेशानुसार वर्तमान मीटर को स्मार्ट मीटर में तब्दील करना अनिवार्य है। सभी तरह के उपभोक्ताओं घरेलू/कृषि/कॉमर्शियल के लिए इसे लगवाना जरूरी है। इससे बिल जमा करवाने की प्रक्रिया में कोई अंतर आएगा?
-स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल भरने की व्यवस्था में कोई अंतर नहीं आएगा। हमेशा की तरह बिजली बिल निर्धारित तारीख को ऑटो जनरेट होगा। भुगतान के लिए सभी मौजूदा विकल्प पहले की तरह उपलब्ध रहेंगे। जैसे- बिजली विभाग के काउंटर, ऑनलाइन पेमेंट गेटवे, मोबाइल वॉलेट, बैंकिंग एप आदि। अगर घर पर आने के बाद कोई मीटर लगाने का पैसा मांगे तो?
-यदि आपसे कोई राशि मांगे तो टोल फ्री नंबर 18001806565 पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। नजदीकी ऑफिस में भी शिकायत कर सकते हैं। एक्सपर्ट – एवीवीएनएल उदयपुर के अधीक्षण अभियंता (एसई) केआर मीना। मीटर व उससे जुड़े एप पर ये सुविधाएं स्मार्ट मीटर से जुड़े बिजली मित्र एप की स्क्रीन पर राइट साइड में डेली एनालिसिस रिपोर्ट का टैब होगा। इस पर टच करने से घर में बिजली उपभोग की रिपोर्ट खुल जाएगी। इसमें रोज, सप्ताह, महीने के अनुसार उपभोग की जानकारी ले सकेंगे। एप में पॉवर क्वालिटी का टैब है। इस पर टच करने से वोल्टेज मानक के हिसाब से मिल रहा या नहीं या फिर वोल्टेज में कितना वेरिएशन आया जैसी जानकारी मिलेगी। एप पर कब-कब बिजली सप्लाई बंद हुई, इंट्रप्शन (फ्लक्चुएशन) आए आदि रिकॉर्ड भी देख सकेंगे। ऑन डिमांड टैब से लोड का पता लगेगा। इस कवायद के पीछे कई फायदे भी उपभोक्ताओं के लिए निगम के लिए ऐसे लगेगा मीटर मीटर लगाने वाला उपभोक्ता के घर जाएगा। उपभोक्ता से बिल मांगेगा और पूरी डिटेल वेरिफाई करेगा।
सभी साढ़े 7 लाख ग्राहकों के लगेंगे स्मार्ट मीटर:सोमवार से टेस्टिंग शुरू, पहले चरण में इसी हफ्ते से 10 हजार लगाएंगे
