बामनवास MLA इंदिरा मीणा ने कहा कि समरावता प्रकरण में सरकार नाकाम रही है। लोगों को घरों में घुसकर मारा है। वहीं पुलिस कस्टडी में भी मारपीट की गई। सरकार ने इस सच्चाई को छुपाने के लिए जेल में आज मुझे बंदियों से मिलने नहीं दिया है। यह बात MLA मीणा ने आज शाम को वीडियो जारी कर कहा। मीणा जेल में बंदियों से नहीं मिलने के बाद समरावता पहुंचीं और लोगों के दुख-दर्द सुने। ज्ञात रहे कि समरावता के लोगों ने उनके गांव का उपखंड मुख्यालय और तहसील उनियारा करने की मांग को लेकर गत दिनों मतदान का बहिष्कार कर रखा था। दरअसल, देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता (टोंक) गांव में उपचुनाव में वोटिंग (13 नवंबर) का बहिष्कार किया गया था। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे। इसी दौरान नरेश मीणा ने अधिकारियों पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाया था। उन्होंने पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश। इसके बाद बाहर आकर SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था।