अलवर के खेड़ली में कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर हो रही गेहूं खरीद में गड़बड़ी मिलने पर विधायक रमेश खींची गुरुवार शाम को मंडी में पहुंचे। विधायक की शिकायत के बाद मंडी में 14 सौ कट्टे सील किए हैं। जिसकी जांच होगी। शिकायत थी कि किसान का माल खरीदने की बजाय व्यापारियों की माल सीधे गोदाम पहुंचा है। विधायक रमेश खींची ने बताया कि एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) के अधिकारियों से व्यापारियों ने मिलीभगत कर निजी गेहूं खरीदा है। जिसकी एफसीआई के क्वालिटी इंस्पेक्टर से जानकारी ली, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। विधायक ने मंडी में चल रही अनियमितताओं को गंभीर बताते हुए उपखंड अधिकारी (एसडीएम) श्याम सुंदर चेतीवाल और मंडी समिति के सचिव को अवगत कराया। सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद 1400 कट्टे गेहूं को संदेहास्पद मानते हुए सीज कर जांच के आदेश दिए। एसडीएम चेतीवाल ने बताया कि विधायक के निर्देश पर मंडी में सरकारी खरीद में धांधली की जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों की पहचान होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसानों ने एफसीआई अधिकारियों की भूमिका की निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की है।