आमजन को आवास उपलब्ध कराने के लिए हाउसिंग बोर्ड अप्रैल और मई माह में विभिन्न आय वर्गों के लिए आवासीय योजनाएं ला रहा है। जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा और हनुमानगढ़ में ये आवासीय योजनाएं आएंगी। इनके अंतर्गत फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों प्रकार के विकल्प होंगे। ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, मध्यम आय वर्गों और उच्च आय वर्गों के परिवारों रहने के लिए आवास मिल सकेंगे। इन जगहों के अलावा अटरू, गजनपुरा, नैनवां, लाखेरी और धौलपुर में भी जल्द आवासीय योजना लाई जाएंगी। साथ ही जैसलमेर तथा नीमराना के करीब शाजहांपुर में भी हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट लाएगा। इस लेकर आवासन
आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बैठक ली और अभियंताओं एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करें। साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। अवैध कब्जों पर होगी कार्रवाई
डॉ. शर्मा ने मानसून से पहले ही अपनी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि मंडल की परियोजनाओं में जहां कहीं भी जलभराव की समस्या है, उसका समय रहते समाधान करें। इसके साथ ही बैठक में संपत्तियों के चिह्निकरण व भूमि अधिग्रहण के प्रस्तावों की भी समीक्षा की गई। मंडल की संपत्तियों को चिह्नित कर वहां बोर्ड लगाएं जाएं और अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें। इस दौरान सचिव डॉ. अनिल पालीवाल, मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल, टीएस मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रतीक श्रीवास्तव, मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर आदि मौजूद थे।
