sdfvfbv 1752584814 fgf3YS

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने मंगलवार (15 जुलाई) को स्पष्ट किया है कि उसने समोसे, जलेबी या लड्डू जैसे पॉपुलर इंडियन स्नैक्स के लिए कोई चेतावनी लेबल जारी नहीं किया है। मिनिस्ट्री का कहना है कि स्ट्रीट वेंडर्स जो फूड प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं, उन पर लेबल लगाने या उन्हें टारगेट करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। मंत्रालय ने कहा कि एडवाइजरी में इंडियन स्ट्रीट फूड कल्चर को किसी भी तरह से गलत नहीं बताया गया है। इसके बजाय, हेल्थ मिनिस्ट्री ने केंद्र सरकार के सभी डिपार्टमेंट्स के लिए एक जनरल हेल्थ एडवाइजरी जारी की है, जिसका उद्देश्य वर्कप्लेस पर हेल्दी फूड चॉइस को बढ़ावा देना है। जागरूकता बढ़ाने के लिए जारी की एडवाइजरी एडवाइजरी में लॉबी, कैंटीन, कैफेटेरिया और मीटिंग रूम जैसे ऑफिस स्पेस में एजुकेशन बोर्ड लगाने की बात कही है। मंत्रालय ने कहा कि ये बोर्ड ज्यादा ऑयल, शुगर और फैट वाले कुछ फूड प्रोडक्ट्स के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का काम करेंगे। इन बोर्ड्स का उद्देश्य ओबेसिटी यानी मोटापे से लड़ने के लिए डेली रिमाइंडर देने का काम करना है। क्योंकि, देश में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। एक दिन पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने समोसा, जलेबी और लड्डू जैसे फूड प्रोडक्ट्स पर चेतावनी लेबल जारी करने का निर्देश दिया है। ये मीडिया रिपोर्ट्स भ्रामक, गलत और निराधार हैं। मोटापे-डायबिटीज जैसी बीमारियों को कम करने के लिए ये कदम उठाया एडवाइजरी में हेल्थ से जुड़े कई मैसेज दिए गए हैं, जैसे- फलों, सब्जियों और कम फैट ऑप्शन वाले हेल्दी मील को बढ़ावा देना, फिजिकल एक्टिविटी को अपनाने के सुझाव, सीढ़ियों के यूज को प्रोत्साहित करना, एक्सरसाइज के लिए छोटे ब्रेक का आयोजन करना और पैदल चलने के रास्ते बनाना। यह पहल नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ नॉन कम्यूकेबल डिजीज (NP-NCD) के अंतर्गत मंत्रालय की प्रमुख पहलों में से एक है। ऑयल और शुगर का ज्यादा सेवन मोटापे, डायबिटीज, हाइपरटेंशन और लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बीमारियों की बढ़ती दर में प्रमुख हिस्सेदार हैं। इन्हें रोकने के लिए मंत्रालय ने इस पहल की शुरुआत की है। ये खबर भी पढ़ें… बोर्ड लगाकर बताएं-समोसे में कितना तेल, जलेबी में कितनी शक्कर: केंद्र सरकार का आदेश- स्कूल-ऑफिस कैंटीन खाने में कैलोरी की जानकारी दें आपके समोसे में कितना तेल है, लड्डू और जलेबी में कितनी शक्कर है और वड़ा पाव में कितनी कैलोरी है, यह जानकारी भी स्नैक्स के साथ मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी विभागों से कहा है कि वे अपनी कैंटीन में बेचे जा रहे सामान के लिए ‘तेल और शक्कर’ चेतावनी बोर्ड लगाएं। देश में बढ़ते मोटापे, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियों को कम करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये कदम उठाया है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply