Site icon Raj Daily News

सम इलाके में जमीन विवाद में भिड़े दो गुट:महिला समेत 9 लोग घायल; 1 गंभीर घायल को जोधपुर रेफर किया

whatsapp image 2024 07 16 at 092345 fotor 20240716 1721102278 hVJa8y

जैसलमेर जिले के सम क्षेत्र में दो गुटों में झड़प होने से 1 महिला समेत 9 जने घायल हो गए। झड़प का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। जैसलमेर में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर आरोप लगाए जा रहे हैं। एक गंभीर घायल को जोधपुर रेफर किया गया है। एक पक्ष ने आरोप लगाए कि दूसरे पक्ष ने ट्रेक्टर चलाकर मारने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लिए है। हालांकि अभी तक दोनों तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। मौके पर पहुंचे एसटी/एससी सेल के सीओ सुगन पंवार ने बताया कि सम क्षेत्र के गांगों की बस्ती में सोमवार देर शाम को जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में संघर्ष हो गया। घटनाक्रम के दौरान करीब 9 जने घायल हो गए जिनमें एक महिला भी शामिल है। हालांकि मामला क्या है इसकी जांच की जा रही है। इस दौरान सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया है और एक गंभीर घायल दिलबर खान को जोधपुर रेफर किया गया है। घायलों को जैसलमेर के राजकीय जवाहिर हॉस्पिटल एम्बुलेंस व निजी गाड़ियों में लाया गया। इस मौके पर हॉस्पिटल में काफी भीड़ जमा हो गई। ट्रोमा सेंटर के अंदर व बाहर काफी लोग जमा हो गए। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर चलाकर घायल करने का प्रयास किया, वहीं दूसरे पक्ष ने हमला कर घायल करने की बात कही। यह हुए घायल दो पक्षों की झड़प में दिलबर, मठार, मीठे खां, राणा खां, हसन खां, अकबर, होते खां, फोटे खां, उमेदा आदि घायल हुए, जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं दिलबर को गंभीर अवस्था में जोधपुर रेफर किया गया है। अभी तक पुलिस में दोनों पक्षों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस बयानों के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस जाब्ता तैनात जवाहिर हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर के बाहर और अंदर रात में काफी भीड़ जमा हो गई। किसी भी तरह की अप्रिय वारदात को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। ट्रोमा सेंटर में घायलों को ले जाने के दौरान पुलिस बल भीतर भी निगरानी रख रहा था। वहीं पुलिस ने गांव में भी पुलिस बल तैनात किया ताकि दुबारा से कोई झगड़ा ना हो।

Exit mobile version