राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों को लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। राजस्थान सरकार ने एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS) मोबाइल ऐप लॉन्च की है। इस चिकित्सा ऐप के जरिए घर बैठे डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लिया जा सकेगा। साथ ही लैब रिपोर्ट भी डाउनलोड की जा सकेगी। शुरुआत में इस योजना से जयपुर के दो सरकारी अस्पतालों कांवटिया और जयपुरिया अस्पताल को जोड़ा गया है। एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली का फायदा उठाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से IHMS Rajasthan ऐप डाउनलोड की जा सकती है। सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भीलवाड़ा में हुए कार्यक्रम में चिकित्सा ऐप समेत 10 हजार करोड़ के विकास कामों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी भी उनके साथ मौजूद थे। मुख्यमंत्री के भाषण की 7 प्रमुख बातें… 1. चिकित्सा ऐप लॉन्च, हॉस्पिटल में लाइन से मुक्ति
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए चिकित्सा ऐप लॉन्च की है। सरकारी हॉस्पिटल में अब लंबी लाइन नहीं लगेगी। आप इस ऐप के जरिए घर बैठे अपने मोबाइल से डॉक्टर का अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। लैब रिपोर्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं। कई घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं है। 2. ईआरसीपी 17 जिलों के लिए साबित होगी वरदान
मुख्यमंत्री ने कहा- ईआरसीपी के नाम पर कांग्रेस ने राजनीति की। हमने सत्ता में आते ही ईआरसीपी को धरातल पर उतारा। 17 जिलों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। 4 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। जल जीवन मिशन में हम तेजी ला रहे हैं। पानी की जरूरत पर सरकार गंभीर है। 3. राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के एमओयू धरातल पर उतरने लगे
भजनलाल शर्मा ने कहा- राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए। कांग्रेस ने जाती हुई सरकार में इन्वेस्टमेंट समिट किया। हमने आते ही एक साल में यह किया। उन्हें जनता को दिखाना था, हमें करना है, इसलिए पहले साल में हमने राजस्थान राइजिंग समिट किया। मार्च में 3 लाख करोड़ के काम धरातल पर उतर आएंगे। 4. पत्रकार हेल्थ कवरेज स्कीम लॉन्च
मुख्यमंत्री ने कहा- पत्रकार प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ हैं। पत्रकारों का काम कठिन है। कठिन हालात में वे दायित्व निभाते हैं। आज से पत्रकार हेल्थ कवरेज का शुभारंभ किया है। पत्रकारों को बधाई। इस योजना से पत्रकार स्वास्थ्य पर होने वाले आकस्मिक खर्च की चिंता से मुक्त होंगे। 5. गांव बीपीएल मुक्त, शहरों में पंच गौरव
भजनलाल शर्मा ने कहा- बजट में हमने पंडित दीनदयाल शहरी विकास योजना का जिक्र किया था। हमने एसडीएम को कहा है कि गांवों में जाओ और किसानों की समस्या जानो। 5 हजार गांवों को बीपीएल मुक्त गांव बनाएंगे। इसके लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया है। पंच गौरव स्कीम का लोकार्पण किया है। सभी नए जिलों में पंच गौरव चिह्नित किए जाएंगे। ये पंच गौरव जिले की ताकत बनेंगे। 6. रजिस्ट्रार ऑफिस 12 घंटे खुलने के निर्देश
सीएम ने कहा- रजिस्ट्रार ऑफिस सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुलेंगे। रजिस्ट्रार ऑफिस में काम पड़ता है तो 10 से 6 नौकरी करने वाले को छुट्टी लेनी पड़ती थी। अब सुबह 8 से 10 और शाम 6 से 8 भी काम होंगे। यानी छुट्टी लेने की जरूरत नहीं होगी। 7. 2027 में किसानों को दिन में बिजली देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा- हमने किसानों से वादा किया है कि 2027 में दिन में बिजली देंगे। हम घरेलू उपभोक्ता, उद्योग और किसानों को निर्बाध बिजली देंगे। भीलवाड़ा की पहचान वस्त्र नगरी है। इसे बरकरार रखेंगे। यहां और अधिक उद्योग आने चाहिएं। —————– यह खबर भी पढ़ें… सीएम भजनलाल बोले- आप 5 साल सोते रहे,पेपरलीक होते रहे:गहलोत का पलटवार- भाजपा सरकार में 13 पेपर लीक हुए; गिरेबान में झांके मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशान साधते हुए कहा- पूर्व सीएम ट्वीट करते थे, हम काम करते हैं। 5 साल तक पेपर लीक होते रहे और आप होटलों में सोते रहे। हमारे समय पेपर हुए, लेकिन एक भी लीक नहीं हुआ। हर दिन पेपर लीक करने वाले पकड़े जा रहे हैं। यह चलता रहेगा, रुकने वाला नहीं है। (पूरी खबर पढ़ें)
