शादी से 27 दिन पहले सरकारी लैब असिस्टेंट ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। पुलिस को उसका जला हुआ शव मिला। शव के पास पेट्रोल की बोतल, माचिस और बाइक की डिक्की में सुसाइड नोट मिला है। मामला सवाई माधोपुर के सूरवाल थाना इलाके का मंगलवार सुबह का है। युवक ने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया है। उसने लिखा था- ‘मेरा शरीर जिंदगी जीने लायक नहीं है। शरीर साथ नहीं दे रहा है। इसलिए मुक्ति पा रहा हूं। ‘ मृतक सुरेश कुमार रैगर (25) पुत्र राम किशोर निवासी मोरपा कुंडली (सवाई माधोपुर) का निवासी था। वह हायर सेकेंडरी स्कूल मंडावरी, दौसा में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। जला हुआ मिला शव
सूरवाल थाना अधिकारी जयप्रकाश परमार ने बताया- मंगलवार सुबह बिंदरखां इंडस्ट्रियल एरिया के सामने एक जला हुआ शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मौके पर FSL टीम ने सबूत जुटाए। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। घर से स्कूल जाने के लिए निकला था
सुरेश के पिता राम किशोर बारां में रेलवे में ग्रुप डी कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया- उनका बेटा सोमवार (17 मार्च ) को सुबह 9 बजे खाना खाकर स्कूल जाने की बात कह कर घर से निकला था। शाम को वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश की। इसके बाद वह बाटौदा थाने पहुंचे, जहां सुरेश की लोकेशन दुब्बी (दौसा) आई। वह पुलिस के साथ दुब्बी आए, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। मंगलवार सुबह पुलिस ने शव मिलने की सूचना दी। पिता बोले- बेटे की हत्या हुई है
राम किशोर का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस हत्या और सुसाइड, दोनों एंगल से जांच कर रही है। सुरेश का लग्न-टीका 27 मार्च को था। 14 अप्रैल को शादी थी। सुरेश 3 भाइयों में दूसरे नंबर का था।
