photo2024 07 3117 54 09 1722428747 a8zD6z

निकटवर्ती अनूपगढ़ जिले के जैतसर में बुधवार को सरकारी क्वार्टर में लगे नीम के पेड़ की भारी भरकम डाल टूटकर गिर गई। सुबह जब डाल टूटकर गिरी क्वार्टर में रह रहे जेईएन उठकर बाहर निकले ही थे। वे पेड़ के नीचे हाथ-मुंह धो रहे थे। गनीमत रही कि डाली उन्हें छूकर जमीन गिरी। इससे बड़ा हादसा टल गया। हनुमानगढ़ जिले में नोहर के रहने वाले जेईएन हिमांशु शर्मा इन दिनों जैतसर के गंगनहर के एईएन ऑफिस में जेईएन के तौर पर काम कर रहे हैं। ऑफिस के नजदीक ही सिंचाई विभाग के क्वार्टर बने हुए हैं। ये क्वार्टर करीब सौ साल पुराने हैं। इन्हें रियासतकाल में बनाया गया। अब तक असुरक्षित घोषित नहीं होने के कारण कर्मचारी-अधिकारी यहां रहते हैं। जेईएन हिमांशु शर्मा भी यहां पिछले कुछ समय से रह रहे हैं। बुधवार को सुबह करीब सात बजे वे जागे। वे क्वार्टर से बाहर निकले और कैंपस में नीम के पेड़ के नीचे हाथ मु्ंह धोने लगे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। जेईएन हिमांशु शर्मा अविवाहित हैं और काफी समय से यहां अकेले ही रहते हैं।

By

Leave a Reply

You missed