कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन की आखिरी तारीख अलग- अलग स्थानों पर 26 अप्रैल से 2 मई 2025 तय की गई है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले और चंबा जिले के पांगी उप-मंडल, और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए 02 जून 2025 तय की गई है। वैकेंसी डिटेल्स: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : इंटरव्यू के बेसिस पर ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार ESIC की ऑफिशियल वेबसाइट www.esic.gov.in पर जाकर ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी नोटिफिकेशन एवं एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन पत्र को पूरा भरकर और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करके इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। कर्मचारी राज्य बीमा निगम का पता :
एम्प्लॉईज स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन
पंचदीप भवन
कॉमरेड इंद्रजीत गुप्ता मार्ग
नई दिल्ली – 110 002 ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें IDBI बैंक में 119 पदों पर निकली भर्ती; एज लिमिट 45 साल, सैलरी 90 हजार से ज्यादा आईडीबीआई बैंक ने 100 से ज्यादा स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर भर्ती; कल से शुरू आवेदन, 10वीं पास करें अप्लाई रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9900 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन 10 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 9 मई तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
