सरकारी नौकरी: IRCTC में हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर की वैकेंसी, एससी, एसटी को उम्र में 5 साल की छूट, इंटरव्यू से सिलेक्शन
भारतीय रेलवे खानपान एंव पर्यटन निगम (IRCTC) ने हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर (Hospitality Monitor) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी में ये भर्तियां 2 साल के कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर होंगी। उम्मीदवारों के काम को देखते हुए इस कॉन्ट्रेक्ट को आगे बढ़ाया जा सकता है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- सरकारी मान्यता प्राप्त संसथान से बी.एससी हॉस्टिपिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन, (CIHM/SIHM/PIHM) नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिग टेक्नोलॉजी/UGC/AICTE/ की डिग्री होनी चाहिए।
- मान्यता प्राप्त संस्थान से बीबीए, एमबी की डिग्री।
आयु सीमा :
- सामान्य : 28 साल
- SC, ST : उम्र में 5 साल की छूट
- OBC : 3 साल की छूट
- पीएच : 10 साल की छूट
सैलरी :
- कैंडिडेट्स को 30,000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
- डेली अलाउंस, लोडिंग चार्ज, मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
इंटरव्यू बेसिस पर।
इंटरव्यू शेड्यूल :
- इन पदों को भरने के लिए भारत के दो शहरों में इंटरव्यू होंगे।
- 22 और 23 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कोलकाता में इंटरव्यू होगा।
- कोलकाता में इंटरव्यू आईआरसीटीसी जोनल कार्यालय 3, कोइलाघाट स्ट्रीट, ग्राउंड फ्लोर -700 001 में होगा।
- 25 से 26 जुलाई को पटना, हाजीपुर में इंटरव्यू का आयोजन होगा।