194 172244176966aa6029daf0c 003 si3Mnq

भास्कर संवाददाता | श्रीगंगानगर स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए गठित जिला निष्पादन समिति की बैठक बुधवार को सुबह कलेक्ट्रेट में हुई। अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर लोकबंधु ने 7 अगस्त को प्रस्तावित महाअभियान के तहत जिले में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि महाअभियान के तहत सरकारी स्कूलों सहित विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में पौधरोपण करवाया जाए। बता दें कि श्रीगंगानगर जिले में 5.33 लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य दिया गया है। ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारी के मार्गदर्शन में समस्त सीबीईओ कार्य करते हुए पौधरोपण महाअभियान को सफल बनाएं। पीएमश्री सहित सभी सरकारी स्कूलों में निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने के निर्देश: कलेक्टर ने पीएमश्री सहित सरकारी स्कूलों में निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि समस्त कार्य गुणवत्तापूर्ण करवाए जाएं। विभागीय अधिकारी +समस्त कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग भी करें। जन आधार एवं आधार सीडिंग प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सीडिंग से विद्यार्थी वंचित नहीं रहें। ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए। बैठक में सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, डीईओ गिरजेशकांत शर्मा गिरजेश कांत शर्मा, सहायक निदेशक अमरजीत सिंह लहर, एडीपीसी समसा अरविन्दर सिंह ने विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाया गया। इस दौरान जिला परिषद एसीईओ देशराज, महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक विजय कुमार, आईसीडीएस की उपनिदेशक सुमित्रा बिश्नोई, सीबीईओ सुनील भाटिया, नरेन्द्र विनोचा, विद्युत विभाग से एक्सईन सीताराम जांगिड़ मौजूद रहे।

By

Leave a Reply