सूरतगढ़ के पुरानी आबादी स्कूल के नाम से विख्यात राजकीय माध्यमिक विद्यालय के कक्षा कक्ष के बरामदे की छत गिरने से काफी नुकसान हुआ। घटना शनिवार शाम करीब साढ़े 5 बजे की होने से स्कूल बंद था, ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि स्कूल के कक्षा कक्ष के बरामदे की पट्टियां टूटने से वाटर कूलर के पानी की टंकी आदि का काफी नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार स्कूल में बने हुए पांच कक्षा कक्ष पर पट्टियों की छत दशकों पुरानी होने के कारण जर्जर हो चुकी है। शनिवार शाम को अचानक कमरे के आगे के छज्जे की पट्टियां टूट कर गिरने से छत पर लगी वाटर कूलर की टंकियां व बरामदे में रखे फर्नीचर को काफी नुकसान पहुंचा है। पुरानी आबादी के सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य शशि सांखला ने बताया कि शाम करीब साढ़े 5 बजे पड़ोसियों से फोन पर स्कूल की छत गिरने की सूचना मिलने पर वह विद्यालय पहुंची। वार्ड पार्षद बसंत कुमार बोहरा व संदीप सैनी, पड़ोसी मोतीलाल सारड़ा ने बताया कि पुराने कक्षा कक्ष पर पट्टियों की छत लगी हुई है। इसी छत के बरामदे पर वाटर कूलर की दो टंकियां लगी हुई थी। छत की हालत खराब होने के कारण छत गिरने से स्कूल का काफी नुकसान हुआ है। बाकी कमरों की हालत भी खराब है। सभी कमरों पर लगी पट्टियों को हटाकर दूसरी छत लगाने से ही बच्चों की सुरक्षा हो सकेगी।