भीलवाड़ा जिले में सरकारी स्कूल में टीचर्स की कमी और सुविधाएं नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर कांटेदार लकड़ियां लगाकर जाम लगा दिया। स्टूडेंट्स, महिलाओं और अभिभावकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामला जहाजपुर के बिंधिया भाटा की स्कूल का है। पेरेंट्स ने बताया कि स्कूल 12वीं क्लास तक मान्यता प्राप्त है, लेकिन स्कूल में मात्र 4 से 5 टीचर ही कार्यरत हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके अलावा स्कूल में बैठने के लिए क्लास रूम भी नहीं हैं, जिससे छात्रों को खुले में या एक ही कमरे में ठूंस-ठूंस कर बैठाया जाता है। गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के प्रिंसिपल को हटाने की भी मांग की और आरोप लगाया कि प्रिंसिपल बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नहीं देते, जिससे स्कूल की व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने महिलाओं और अभिभावकों से बातचीत कर समझाइश का प्रयास किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक स्कूल में टीचरों की संख्या नहीं बढ़ाई जाती है और बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply