सरकार के साथ नाैकरशाही का चेहरा भी बदलता है, लेकिन कुछ अफसर ऐसे हैं जाे सरकार चाहे काेई भी हाे वे मनचाहा शहर नहीं छाेड़ते हैं। ऐसा ही मामला लेकसिटी उदयपुर शहर से जुड़ा हुआ है। जाे आईएएस और आरएएस अफसर उदयपुर में नाैकरी के लिए आ गए, वे फिर यहां से जाना नहीं चाहते हैं। दैनिक भास्कर ने तबादला सूचियाें की पड़ताल की ताे सामने आया कि कई अफसर ऐसे हैं, जिनका उदयपुर में ही विभाग बदलता है। कई अफसर ताे ऐसे हैं जाे एक ही पाेस्ट पर बार-बार नाैकरी करने आते हैं। आईएएस प्रज्ञा केवलरमानी काे सरकार ने 31 जनवरी काे ही संभागीय आयुक्त उदयपुर लगाया है। प्रज्ञा वर्ष 2001 से उदयपुर में ही है। केवल 32 दिन के लिए जयपुर तबादला हुआ और वापस यहीं आ गईं।
सरकारें बदलती हैं ये अफसर नहीं:IAS प्रज्ञा 25 साल से व RAS सुधांशु 13 साल से उदयपुर में, पोस्ट बदलती रही
![सरकारें बदलती हैं ये अफसर नहीं:IAS प्रज्ञा 25 साल से व RAS सुधांशु 13 साल से उदयपुर में, पोस्ट बदलती रही 1 orig 1 1738792522 DriG8e](https://rajdailynews.in/wp-content/uploads/2025/02/orig_1_1738792522-DriG8e.jpeg)